कालांवाली, (पवन शर्मा)- आज कालांवाली जिला सिरसा हरियाणा में नरमा की सरकारी खरीद आढ़ती के मार्फ़त नही करने के विरोध में आढ़तियों, मंडी मजदूरों ने काले झंडे दुकानों पर लगाते हुए ,हाथो में काले झंडे लहराए ओर मोदी और खट्टर, दुष्यन्त सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर 4 घंटे मंडी में हड़ताल रखी,किसानों ने भी नरमा खरीद आढ़ती की मार्फ़त करने की मांग की है, सुनिए,मुनीम ओर आढ़ती के साथ हुई नरेश माहेश्वरी के साथ बात चीत