नई दिल्ली, भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के रीटेल कारोबार में एक के बाद एक निवेशों की झड़ी लग गई है। सिंगापुर सॉवरेन वेल्थ फंड GIC और ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म TPG Capital ने रिलायंस रीटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में 1 अरब डॉलर (7,350 करोड़ रुपये) निवेश करने जा रही हैं। जीआईसी 5512.5 करोड़ रुपये निवेश करेगी और इसके बदले उसे आरआरवीएल में 1.22 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। दूसरी ओर टीपीजी 1838.7 करोड़ रुपये निवेश करेगी और इसके बदले में कंपनी को आरआरवीएल में 0.41 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। इन सौदों के लिए आरआरवीएल की प्री-मनी इक्विटी वैल्यू 4.285 लाख करोड़ रुपये आंकी गई। टीपीजी का रिलायंस में यह दूसरा निवेश है। इससे पहले उसने जियो प्लेटफॉर्म्स में 4,546.8 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की थी।