आयुष्मान भारत–स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन को यकीनी बनाने के लिए ज़िला प्रशासन का विशेष अभियान शुरू

जालंधर ,(विशाल ) जरूरतमंदों लोगों की सामाजिक सुरक्षा को यकीनी बनाने के उदेश्य से ज़िला प्रशासन ने जिले में आयुश्मान भारत– सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभपात्रियों की रजिस्ट्रेशन को यकीनी बनाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने आज कहा कि सभी आंगणवाड़ी और आशा वर्करों को लाभपात्रियों तक पहुँच करने और उनको जागरूक करने के लिए इस अभियान में शामिल किया गया है।उन्होनें कहा कि लाभपातरियों की सूची सम्बन्धित आंगणवाड़ी और आशा वरकरों के साथ सांझा की गई है, जो इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन को यकीनी बनाने के लिए उन तक पहुँच रही हैं। इसके इलावा ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा पंचायतों को इन वर्करों की इस विशाल अभियास में मदद करने के लिए कहा गया है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस योजना अधीन सभी प्राथमिक हैल्थ सैंटर, कम्युनिटी हैल्थ सैंटर, सब -डिविज़नल अस्पताल, कामन सर्विस सैंटर (सीएससी) और ज़िला अस्पताल रजिस्ट्रेशन और ई -कार्ड बनाने की सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होनें लोगों से अपील की कि वह मौके पर रजिस्ट्रेशन करवाने और ई -कार्ड बनाने की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए इन संस्थानों में अपना आधार कार्ड ले कर जाएं।जरूरतमंद लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की इस योजना को एक इंकलाबी योजना बताते हुए देते उन्होनें कहा कि जिले के सभी 13 सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों और 57 प्राईवेट अस्पताल इस योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध किये गए हैं, जहाँ लोग इस योजना अधीन 5 लाख रुपए तक का कैशलैस इलाज करवा सकते हैं। उन्होनें कहा कि सूचीबद्ध अस्पतालों और लाभपातरियों की योग्यता की सूची sha.punjab.gov.in पर देखी जा सकती है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस योजना अधीन लाभपातरियों के लिए 1579 पैकेज उपलब्ध हैं। इनमें से 180 पैकेज सरकारी अस्पतालों के लिए आरक्षित हैं, जिनमें से 25 पैकेज प्राईवेट अस्पतालों में रैफ़र योग्य हैं।डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में रजिस्ट्रेशन और कार्ड बनाने का काम विडाल हैल्थ इंशोरैंस टी.पी.ए. को दिया गया है। उन्होनें कहा कि कंपनी जिले के अलग -अलग स्थानों पर मोबाइल कैंप लगाए जा रहे हैं, जिनमें से एक स्थायी कैंप ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में टाईप -1 सेवा केंद्र में लगाया गया है।उन्होनें लोगों से अपील की कि वह कामन सर्विस सैंटर में रजिस्ट्रेशन और ई-कार्ड बनाने की सुविधाओं का लाभ 30 रुपए की नामात्र फीस भर कर ले सकते हैं। उन्होनें कहा कि कंपनी की तरफ से अगर -फार्म धारक किसानों के लिए मार्केट समितियाँ में भी विशेष कैंप लगाए गए हैं। उन्होनें कहा कि इस योजना के अंतर्गत एनएफएसए राशन कार्ड धारक लाभपातरियों, निर्माण कामगार, एसईसीसी लाभपातरियों, छोटे व्यापारियों, पत्रकारों और जे -फार्म धारक किसानों और सामाजिक -आर्थिक जाति जणगनणा 2011 अनुसार सभी पीएमजेएवाई परिवारों (नीले कार्ड धारक परिवार) को शामिल किया गया है।डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अब तक इन परिवारों के सदस्यों को 281149 ई -कार्ड तैयार देने साथ जिले में 137692 परिवारों को पहले ही कवर किया जा चुका है। डिप्टी कमिश्नर ने जिले में सुचारू और अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन के लिए एस.डी.एमज़ और स्वास्थ्य विभाग को नगर कौंसलरों, बी.डी.पी.ओ और पंचायतों के साथ बैठक करने के आदेश भी दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *