कालांवाली, (पवनशर्मा)- सरकार व विभाग के आदेशों पर राशन डिपूओं से राशन प्राप्त करने वाले लोगों की परिवार की निशुल्क आई डी बनाने के आदेश तीन दिन बाद ही हवा हो गए, जिसके चलते सेंटर संचालक अब कार्ड धारकों से सुविधा शुल्क वसूल रहें है।
प्रशासन के आदेश है कि सीएससी सेंटर के संचालक डिपूओं पर बैठ कर लोगों की निशुल्क आईडी बनाने का काम करेगें और हर परिवार की आईडी बनाई जाएगी। संचालकों द्वारा डिपूओं पर एक दिन बैठ कर लोगों की आईडी बनाने का काम किया परंतु उसके बाद डिपूओं पर बैठकर आईडी बनाने से इंकार करने कर दिया। अब जैसे ही राशन कार्ड परिवार के लोग परिवार की आईडी बनाने के लिए सीएससी सेंटर पर जाता है तो उससे 50 से 100 रूपए तक वसूल किए जा रहे है जबकि सरकार व विभाग की और कोई फीस नहीं है। कालांवाली के एक डिपू होल्डर ने बताया कि सेंटर संचालकों ने पहले दिन तो सभी डिपूओं पर आईडी बनाने का कार्य किया परंतु अब वे सेंटर पर बैठ कर ही कार्य कर रहें है, इससे कार्डधारकों को वहां पर जाने म दिक्कत पेश आ रही है। इसके अलावा सेंटर संचालक उनसे सुविधा शुल्क भी वसूल कर रहे है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उक्त कार्य डिपूओं पर किया जाए ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पडे।