जालंधर के तीन युवक पिछले कुछ दिनों से अफ्रीका वेस्ट घाना के शहर आखरा में संकट में हैं। इन्होंने एक वीडियो के जरिये संदेश भेजकर सरकार से उन्हें भारत वापस लाने की गुहार लगाई है। उधर, जैसे ही यह मामला जालंधर कैंट के विधायक परगट सिंह के संज्ञान में आया, उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिया है।सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में जालंधर के जमशेर खास निवासी जगतार सिंह उर्फ तारा ने कहा कि करीब सवा साल पहले गांव धीना के ट्रैवल एजेंट पीटर को उन्होंने पूर्तगाल जाने के लिए 12-12 लाख रुपए दिए थे। पीटर ने कहा था कि वह उन्हें पहले आखरा भेजेगा, जहां से उन्हें आगे पूर्तगाल भेजा जाएगा, लेकिन वे आखरा में ही फंसे हैं। अब उनके पास पैसे खत्म हो गए हैं और उनके पासपोर्ट आखरा में मकान मालिकों ने जब्त कर लिए हैं।युवकों ने बताया कि अब उन्हें मकान मालिकों ने 15 दिन का समय देकर 300 डॉलर किराया देने को कहा है, नहीं तो वो उन्हें पुलिस को सौंप देंगे। वीडियो जारी करते हुए पीड़ित युवकों ने एमपी भगवंत मान, जालंधर कैंट के विधायक परगट सिंह से उन्हें भारत वापस लाने की अपील की है।यह मामला सामने आने के बाद जालंधर कैंट के विधायक परगट सिंह ने कहा कि इलाके के युवकों के विदेश में संकट में होने का मामला उनकी जानकारी में आ चुका है। वह प्रयास करेंगे कि पीड़ित युवक वापस आ जाएं। उनकी पूरी मदद की जाएगी।