कालांवाली।(पवनशर्मा)
स्थानीय बिजली निगम कार्यालय में अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा की एक बैठक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में संगठन की गतिविधियों व सरकार के अडिय़ल रवैये पर चर्चा की गई। बैठक दौरान प्रदेशाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ ने बताया कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद प्रदेश सीएम और बिजली मंत्री को बार-बार पत्राचार और मिलकर संगठन की मांगों और कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण के बारे में अवगत करवाया गया। लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से कर्मचारियों की मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने बताया कि कच्चे कर्मचारी बिजली विभाग में अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना काल में एक योद्वा की तरह काम कर रहे है। लेकिन सरकार की ओर से उनकी मांगों की ओर ध्यान न देना सरासर अन्याय है। उन्होंने सरकार व बिजली मंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 30 सिंतबर तक संगठन की मांगों का समाधान नहीं किया जाता तो प्रदेशभर के अनुबंधित विद्युत कर्मचारी एकत्रित होकर सिरसा में बिजली मंत्री के आवास का घेराव करेंगे। वहीं उन्होंने कर्मचारियों से भी इस संघर्ष में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की है। इस मौके पर देवीलाल गुराना, प्रदेश मीडिया प्रभारी विक्रम श्योराण, जीवन ठाकुर,संदीप, रेशम सिंह, श्रीकांत, रमनदीप, सतवीर, संदीप बराड़ सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।