World Health Organization) ने शुक्रवार को कहा कि आशा है कि दो साल से कम वक्त में कोरोनावायरस (Coronavirus) धरती से खत्म हो जाएगा. COVID-19 स्पैनिश फ्लू (Spanish flu) से कम वक्त में समाप्त हो जाएगा. WHO प्रमुख टेडरोस अधानोम घेब्रेसस ने शुक्रवार को जेनेवा स्थित संगठन के मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि दो साल से कम वक्त में कोरोना महामारी धरती से खत्म हो जाएगी.’ उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि 1918 में फैली महामारी से कम वक्त में कोरोना खत्म हो जाना चाहिए.संगठन के प्रमुख ने आगे कहा कि उस समय की तुलना में आज सभी देश तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और इसकी वजह से भी कोरोना महामारी तेजी से फैली है. यहां ये कहना भी जरूरी होगा कि उस समय की तुलना में हम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी आगे बढ़े हैं और यह हमारे लिए फायदेमंद है.