नई दिल्ली, दिल्ली के शालीमार बाग में एक बेहद खौफनाक वारदात हुई है। करीब 3 साल पहले जहां एक हिस्ट्रीशीटर को उसके जानी दुश्मन ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था, ठीक उसी तरह शनिवार को उसकी पत्नी की भी हत्या कर दी गई। पुलिस को शक है कि पति की हत्या में शामिल एक आरोपी, पत्नी की हत्या में भी शामिल हो सकता है।
यह दुखद घटना रचना यादव नाम की 52 वर्षीय महिला के साथ हुई। रचना, अपने पति बिजेंद्र यादव की हत्या की गवाह थीं। उनकी बड़ी बेटी कनिका (32) ने बताया, ‘करीब डेढ़ साल पहले, जब वह कोर्ट जा रही थीं, तब उनका पीछा किया गया और उन्हें धमकी दी गई थी। इसके बाद से वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही सुनवाई में शामिल होने लगी थीं।’ कनिका ने आगे कहा, ‘मेरे पिता के हत्या के कुछ आरोपी तिहाड़ जेल में बंद हैं। इसके बावजूद, ऐसी वारदात हो रही हैं। यह बहुत ही चौंकाने वाली बात है।’
परिवार वालों ने बताया कि रचना अपने एक पड़ोसी के घर से अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रही थीं। घर के पास एक खोमचे पर वह हाथ-पैर धोने रुकीं, तभी हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। हमलावर घात लगाकर बैठे थे और उन्होंने रचना को बिल्कुल करीब से गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।