पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी काम करने में विश्वास रखती है और वह जनता को अगले पांच वर्षों की कार्ययोजना बता रही है। इसके विपरीत, उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए केवल नकारात्मक बातें कर रहा है।
तेजस्वी यादव ने आत्मविश्वास जताते हुए रविवार को कहा कि इस बार बिहार की जनता बदलाव के लिए अत्यधिक उत्सुक है। उन्होंने मतदाताओं से वादा किया कि जो भी घोषणाएं महागठबंधन कर रहा है, सत्ता में आने पर उन्हें निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा। उन्होंने पलटवार करते हुए एनडीए से यह सवाल भी पूछा कि पहले वे (एनडीए) यह बताएं कि उनके मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा?