फ़ाइनल से पहले टीम इंडिया को श्रीलंका ने कड़ी टक्कर दी. हालांकि सुपर ओवर में भारत ने यह मैच जीत लिया. दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी पारियों में 202 रन बनाए. लेकिन सुपर ओवर में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा और उसने फ़ाइनल से पहले एक मुश्किल जीत हासिल की.
भारत रविवार को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाले फ़ाइनल में जगह बना चुका था. श्रीलंका इस टूर्नामेंट से बाहर भी हो चुका था इसलिए सुपर फ़ोर का यह मुक़ाबला महज़ औपचारिकता भर था लेकिन यह इस साल के टूर्नामेंट का अब तक का सबसे रोमांचक मैच साबित हुआ.