भोजपुरी इंडस्ट्री के ‘पावर स्टार’ पवन सिंह पिछले दो हफ्तों से अशनीर ग्रोवर के शो ‘राइज एंड फॉल’ का हिस्सा बने हुए थे. एक्टर शो में रहकर अपने फैंस का लगातार मनोरंजन कर रहे थे. लेकिन अब पावर स्टार के फैंस को बड़ा धक्का लगने वाला है. पवन सिंह ने ‘राइज एंड फॉल’ शो को अलविदा कह दिया है. कहा जा रहा है कि एक्टर सेवा के कार्य से शो को छोड़कर जा रहे हैं.