जालंधर, मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नज़दीक लमांपिंड चौंक जालंधर में श्री शनिदेव महाराज जी के निमित्त सामुहिक निशुल्क दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मदिंर परिसर में किया गया।
सर्व प्रथम ब्राह्मणो द्वारा मुख्य यजमान संजीव शर्मा से विधिवत वैदिक रिती अनुसार पंचोपचार पूजन, षोडशोपचार पूजन,नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।
सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी ने दिव्य हवन यज्ञ पर उपस्थित प्रभु भक्तों को प्रभु के साथ कैसे जुडऩे कि व्याख्या कि अगर प्रभु को पाना है तो राग द्वेष को त्याग दो नहीं तो बार-बार जन्म मरण की चक्की में पिसते रहोगे। जब सारे जहान में तेरा (भगवान) ही पसारा है फिर कौन अपना कौन पराया। सबसे नि:स्वार्थ भाव से प्रेम करो, छल कपट रहित भक्ति से प्रभु शीघ्र ही प्रगट हो जाते है। नवजीत भारद्वाज जी ने संत कबीरदास जी का एक दोहे का अनुसरण अर्थात् सहित प्रभु भक्तों को समझाया कि *‘‘कबीरा मन निर्मल भया जैसे गंगा नीर, पाछे-पाछे हरि खिलै कहत कबीर-कबीर’’ जब व्यक्ति का मन गंगाजल की तरह निर्मल यानी पूरी तरह शुद्ध हो जाता है।
इस अवसर पर समीर कपूर, विक्की अग्रवाल, अमरेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप , दिनेश सेठ,सौरभ भाटिया,नरेश,कोमल,वेद प्रकाश, मुनीष मैहरा, जगदीश डोगरा, ऋषभ कालिया,नरेंद्र ,रोहित भाटिया,बावा जोशी, संदीप,रिंकू,प्रदीप वर्मा, प्रवीण,राजू,संजीव शर्मा, रोहित भाटिया,मुकेश, रजेश महाजन ,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा, ऐडवोकेट शर्मा,वरुण, रवि भल्ला, जगदीश, नवीन कुमार, दीपक कुमार, नरेंद्र, सौरभ,दीपक कुमार, नरेश,दिक्षित, अनिल, कमल नैयर, अजय सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।