जालंधर। बसपा उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि जालंधर के लोगों ने पिछले करीब 75 सालों से कांग्रेस, भाजपा, आप जैसी पार्टियों को सत्ता दी, लेकिन इन पार्टियों ने जीतने के बाद लोगों की हमेशा अनदेखी की। लोग आज बेरोजगारी, महंगाई और खराब प्रबंध से पीडि़त हैं। हवा-पानी साफ नहीं रह गए, कानून व्यवस्था खराब होने के कारण लोग बेखौफ होकर घरों से बाहर घूमने से भी डरने लगे हैं। एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि जिन पार्टियों ने करीब 77 साल शासन करके भी लोगों का कुछ नहीं संवारा, जालंधरवासी उन्हें मुंह ना लगाएं।
बसपा उम्मीदवार ने कहा कि वह लोगों को अच्छी व्यवस्था देने के मकसद से ही सरकारी अधिकारी की नौकरी छोडक़र सियासत में आए हैं। वह चाहते हैं कि सभी वर्गों का विकास हो और जालंधर खुशहाली, तरक्की व भाईचारे के रास्ते पर चले। उन्होंने जालंधर वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे इस बार मौका बसपा को जरूर दें। वह जालंधर के लोगों को कभी निराश नहीं करेंगे।