दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (31 मई) को कहा कि वो रविवार (2 जून) को सरेंडर करेंगे.उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”सुप्रीम कोर्ट ने मुझे 21 दिनों को मोहलत दी थी. कल 21 दिन पूरे हो रहे हैं. परसों (रविवार) हमें सरेंडर करना है. मैं तिहाड़ जेल चला जाऊंगा, मुझे नहीं पता कि कब तक मुझे तिहाड़ जेल में रखेंगे. पर मेरे हौसले बुलंद हैं. देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं.”
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”दिन में चार बार इन्सुलिन के इंजेक्शन लगते हैं. जेल में इन्होंने कई दिन तक मेरे इंजेक्शन बंद कर दिए, शुगर 300-325 तक पहुंच गए. इतने दिन तक शुगर इतनी हाई रहती है, तो किडनी और लीवर खराब हो जाते हैं. पता नहीं ये क्या चाहते थे, ऐसा क्यों किया.”