फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का धमाका

दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी में रविवार को खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 253 रन बनाए. अब भारत को इस रिकॉर्ड स्कोर का पीछा करना है. यह किसी भी अंडर-19 विश्व कप फाइनल का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. अब भारत के सामने रिकॉर्ड स्कोर का पीछा करने की चुनौती है. अंडर-19 विश्व कप फाइनल के इतिहास में सबसे सफल रन चेज 242 रन का है, जो इंग्लैंड ने 1998 में जोहान्सबर्ग में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था. वहीं 2012 में भारत ने ही, उन्मुक्त चंद की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए 226 रन का लक्ष्य हासिल किया था, जो भारत का बेस्ट रन चेज है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हरजस सिंह ने सर्वाधिक 55 रन की बेहतरीन पारी खेली, वहीं कप्तान ह्यू वेइब्गेन ने 48 रन और ओलिवर पीक ने 46 रन का योगदान दिया. भारतीय गेंदबाजों में राज लिमबानी ने 38 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके. इसके अलावा, नमन तिवारी ने दो और सौम्या पांडे व मुशीर खान ने 1-1 विकेट झटके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *