लाइव मैच के दौरान कमेंट्री छोड़कर क्यों अचानक चले गए सुनील गावस्कर?

सुनील गावस्कर भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेला जा रहे टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे थे. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक वे अचानक कमेंट्री बॉक्स छोड़कर चले गए. गावस्कर की सास का निधन हो गया है. वे शुक्रवार को मैच के पहले दिन ही कानपुर के लिए निकल गए. हालांकि गावस्कर की तरफ से इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. गावस्कर अपनी वाइफ मार्शनील के साथ निकले हैं. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. गावस्कर इस मुकाबले में कमेंट्री कर रहे थे. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक गावस्कर मैच के बीच में ही छोड़कर निकल गए. उनकी सास का निधन हो गया है. गावस्कर परिवार के साथ कानपुर पहुंच गए हैं. गावस्कर और उनकी पत्नी के साथ पूरा परिवार दुख की घड़ी का सामना कर रहा है. अभी तक इस पर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि 2022 में गावस्कर की मां का निधन हो गया था. वे 95 साल की थीं. जब उनकी मां का निधन हुआ था तब वे भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए ढाका टेस्ट में कमेंट्री कर रहे थे. इस खबर के बाद उन्हें बीच में ही जाना पड़ा था. अगर गावस्कर के टेस्ट करियर को देखें तो वह शानदार रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 125 मैच खेले हैं. इस दौरान 10122 रन बनाए हैं. गावस्कर ने टेस्ट में 34 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं. वे दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 236 रन रहा है. वे 108 वनडे मैचों में 3092 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में एक शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *