झूठ से कोई फर्क नहीं पड़ा, सिर्फ प्यार की खातिर कहा था

भारत से पाकिस्तान (India To Pakistan) पहुंची अंजू (Anju) को वहां पूरे पांच महीने हो चुके हैं. वो अभी तक भारत नहीं लौटी हैं. पिछले महीने नसरुल्लाह (Nasrullah) ने कहा था कि वीजा (Visa) का प्रोसेज जारी है. अंजू अक्टूबर महीने के अंत तक भारत लौट जाएंगी. लेकिन अब नवंबर महीना भी खत्म होने को आया है. फिर भी अंजू भारत नहीं लौटीं. नसरुल्लाह ने पाकिस्तानी यूट्यूबर मोहसिन से बातचीत में बताया कि वीजा का काम लगभग पूरा हो चुका है. नंवबर के अंत तक अंजू भारत लौट जाएंगी.

नसरुल्लाह ने बताया कि वो खुद अंजू को वाघा बॉर्डर तक छोड़ने जाएंगे. वहां वो अपने बच्चों से मिलेंगी. पुलिस के सभी सवालों के जवाब भी देंगी. बच्चे अगर उनके साथ पाकिस्तान लौटना चाहें तो उनका स्वागत है. लेकिन अगर वो भारत ही रहना चाहेंगे तो वो उनकी मर्जी है. अंजू सिर्फ बच्चों की खातिर भारत जा रही हैं. उन्हें बच्चों की बहुत याद आती है.यूट्यूबर मोहसिन (Digital Mohsin) ने नसरुल्लाह से अंजू के बारे में और भी कई बातें पूछीं. जिनका नसरुल्लाह ने खुलकर जवाब दिया. नसरुल्लाह ने बताया कि 2018 में उनकी मुलाकात अंजू से फेसबुक के जरिए हुई. नसरुल्लाह ने कहा, ”अंजू Amway कंपनी में काम करती थीं. मैं उसके प्रोडक्ट्स को सर्च कर रहा था. तो मुझे दिखा कि अंजू Amway के प्रोडक्ट्स की एडवरटीजमेंट कर रही हैं. मैंने उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी. अंजू ने जब मेरी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली तो मैंने उनसे कहा कि मैं Amway के प्रोडक्ट खरीदना चाहता हूं. मुझे पेट संबंधी कुछ बीमारी थी. अंजू ने तब मेरी काफी मदद की. उन्होंने मुझे ट्रीटमेंट से संबंधित Amway की दवाइयों के बारे में बताया.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *