शेयर बाजारों के रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला बुधवार 19 जुलाई को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। बीएसई सेंसेक्स पहली 67,000 अंक को पार अपने नए शिखर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 19,850 के पास अपने नए ऑल टाईम हाई पर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों की ओर से ताजा खरीदारी और अमेरिकी शेयरों बाजारों में मजबूती से भारतीय शेयर बाजार की तेजी को सपोर्ट मिला। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी बुधवार को 304.62 लाख करोड़ रुपये के अपने नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। शेयर बाजार के निवेशकों की सिर्फ आज करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये संपत्ति बढ़ी है। आईटी शेयरों को छोड़कर बाकी सभी शेयरों के इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 302.30 अंक या 0.45 फीसदी बढ़कर 67,097.44 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 67,171.38 अंक का अपना नया शिखर छुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 83.90 अंक या 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 19,833.15 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी दिन के कारोबार में 19,851.70 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।