जालंधर, (रोजाना आजतक )-युवाओ को रोज़गार के मौके मुहैया करवाने के उद्देश्य से ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो की तरफ से शुक्रवार को अपने दफ़्तर में प्लेसमेंट कैंप लगाया गया, जिसमें 36 उम्मीदवारों का रोज़गार के लिए चुनाव किया गया।
इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते रोज़गार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण अधिकारी रणजीत कौर ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में एच. डी. एफ. सी. बैंक, टीम लीज़, एल.आई. सी., नारायनी हर्बल, विजन केयर और पेटीएम कंपनियो की तरफ से शिरकत की गई और 65 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिनमें से 36 उम्मीदवार मौके पर रोज़गार के लिए चुने गए।
उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन के नेतृत्व में ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो की तरफ से समय- समय पर ऐसे प्लेसमेंट कैंप लगा कर नौजवानों की रोज़गार प्राप्ति में मदद की जाती है ताकि उनको आर्थिक तौर पर आत्म-निर्भर बनाया जा सके। नौजवानों को ऐसे प्लेसमेंट कैंपों में अधिक- चढ़ कर भाग लेने की अपील करते उन्होंने कहा कि रोज़गार के और ज्यादा मौकों के लिए नौजवान ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स स्थित ब्यूरो के दफ़्तर में संपर्क कर सकते है या दफ़्तर के हेल्पलाइन नंबर 90569- 20100 पर भी संबंध किया जा सकता है।