जालंधर,(संजय शर्मा)-भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नए राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को ट्रेनिंग देने के लिए बनाए गए कार्यक्रम अधीन जालंधर डिवीजन के नए राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को नैशनल लैवल मास्टर ट्रेनर ज्वाईंट कमिश्नर, दफ्तर डिविजनल, कमिश्नर जालंधर मंडल नवनीत कौर बल्ल व सहायक कमिश्नर स्टेट टैक्स लुधियाना-01 व राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर जगदीप सिंह सहगल ने प्रशिक्षण दिया।
यहां जिला प्रशासकीय परिसर में आयोजित प्रशिक्षण सैशन के दौरान, जालंधर डिवीजन अधीन पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, होशियारपुर के इलावा जालंधर के नए राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को चुनाव से संबंधित विभिन्न विषयों पर नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के पहले सैशन में राष्ट्रीय स्तर की मास्टर ट्रेनर नवनीत कौर बल ने नए एस.एल.एम.टी. को आदर्श चुनाव आचार संहिता, चुनाव खर्च की निगरानी, मीडिया सर्टीफिकेशन व मानिटरिंग कमेटी व पेड न्यूज विषयों पर विस्तार जानकारी दी। इसी तरह दूसरे सैशन में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर जगदीप सिंह सहगल ने ईवीएम-वीवीपीएटी, चुनाव सामग्री, पोस्टल बैलेट/ईटीपीबीएस और मतगणना एवं निर्वाचन परिणाम घोषित करने के विषयों की विस्तार से जानकारी दी गई।
चुनाव तहसीलदार सुखदेव सिंह ने बताया कि अगले सैशन का प्रशिक्षण शुक्रवार 16 जून को होगा, जिसमें एस.एल.एम.टी. को ई.आर.ओ. नैट, स्वीप प्रोग्राम और आई.टी. एप्लीकेशन की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।