वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख अमृतपाल सिंह मुश्किलों में फंसा है. इस समय वो पुलिस से लेकर जांच एजेंसियों की रडार पर है. उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया है. पंजाब पुलिस ने उसके संगठन से जुड़े 78 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है. कभी बिना पगड़ी के रहने वाला अमृतपाल खालिस्तान समर्थक है और सिख धर्म का हिमायती बनकर युवाओं को भड़काने की कोशिश करता है. अब नया खुलासा हुआ है. पुलिस का कहना है कि अमृतपाल अपनी प्राइवेट फौज तैयार रहा था. इसके लिए माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही थी.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को अमृतपाल के घर से कुछ जैकेट मिली हैं. ये जैकेट आनंदपुर खालसा फोर्स की हैं. पुलिस का कहना है कि अमृतपाल ने आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) बनाने की तैयारी कर ली थी. उसके घर की दीवार और गेट पर भी ‘AKF’ लिखा मिला है. अमृतपाल के साथियों से जो हथियार बरामद हुए हैं, उन पर भी AKF लिखा गया है. यानी इस बात के पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं कि अमृतपाल सिंह आनंदपुर खालसा फोर्स नाम से अपनी खुद की फौज खड़ी कर रहा था. पुलिस ने अमृतपाल सिंह का ISI से कनेक्शन भी होने का दावा किया है.