जालंधर, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंदर भगत ने कहा कि मोदी सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के तहत 120 फुटी रोड पर जो 20 करोड़ की लागत से स्टार्म वाटर प्रोजेक्ट का काम चल रहा है, जिसमें बरसाती पानी को जगजीवन राम चौक से काला संघा ड्रेन में फैंका जाएगा। इससे बस्तीयात क्षेत्र के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। स्टार्म वाटर प्रोजेक्ट का पूरा श्रेय केंद्र की मोदी सरकार को जाता है। केंद्र सरकार के केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चयनित किए गए शहरों में जो विकास कार्य चल रहे हैं, उसके लिए फंड भी केंद्र सरकार ही भेज रही है। पंजाब सरकार को अब मोदी सरकार का ही सहारा है जो शहरों के विकास के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पंजाब सरकार को करोड़ों रुपए का फंड दे रही है । पंजाब सरकार के पास तो नगर निगम के कर्मचारियों, अध्यापकों को तनख्वाह देने के पैसे तक नहीं है। प्रोजेक्टों के पूरा होने से शहरों की कई समस्याएं खत्म हो जाएंगी। शहरों के चौकों का सुंदरीकरण, स्मार्ट रोड, फुटपाथ, सड़कों और साइकलिंग ट्रैक शहरों में तैयार होंगे। अगर मोदी सरकार का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ना होता तो पंजाब की कांग्रेस सरकार पंजाब में एक ईंट तक नहीं लगा पाती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार इसका श्रेय ले रही है और विधायक छाती ठोकर बता रहे हैं कि यह उनकी मेहनत का नतीजा है, असलियत यह है कि सभी फंड मोदी सरकार की योजनाओं के है, अब जनता को आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में पंजाब में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी चाहिये।