जालंधर, (संजय शर्मा)-मोदी की तानशाही सरकार द्वारा डिक्टेटरशाही व हिटलरशाही तरीके से किसानों व कृषि को तबा करने वाले पास किए गए काले कानून को रद्दद करवाने के लिए किसानों के संगर्ष को आज शिरोमणि अकाली दल जालंधर शहरी के अध्यक्ष कुलवंत सिंह मनन के दिशा निर्देशों पर पूर्व डिप्टी मेयर प्रवेश तांगड़ी,सीनियर अकाली नेता भगत सुभाष गोरिया,शहरी अकाली दल एस सी विंग के अध्यक्ष भजन लाल चोपड़ा,सीनियर अकाली नेता दीपक शर्मा,दिनेश भगत की अगुवाई में माता रानी चोंक मॉडल हाउस जालंधर से रोष मार्च निकाला गया और बन्द को पूर्ण तौर पर समर्थन दिया गया।अकाली नेता भगत सुभाष गोरिया ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार आपने खास दोस्तो को नीयत से ही काम कर रही है और हर सैशन में जानबूझ कर जनता विरोधी व देश विरोधी बिल ला रही है।उनका कहना है कि देश के अंदाता को परेशान कर ये सरकार लंम्बे समय तक नही चल सकती।परन्तु प्रभाव से किसानों पर दर्ज केसों को मोदी सरकार वापिस ले और उनकी हर बात को साफ मन से सुना जाए।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों को विश्वास में लेकर ये कानून नही लाई है और इस कानून में बेहद खामियां है।जिसे शिरोमणि अकाली दल बर्दाश नही करेगी और किसानों के साथ चटान की तरह खड़ी रहेगी।पूर्व डिप्टी मेयर प्रवेश तांगड़ी ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल पार्टी हमेशा ही किसानों व मजदूरों के साथ खड़ी रही है और देश के अंदाता किसानों के साथ मोदी सरकार ने बहुत बड़ा धोखा दिया है और पूरे किसान अब दिल्ली में डेरा डालकर सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रहे है।जिसका हम पूर्ण तौर पर समर्थन करते है।इस अवसर पर दीपक शर्मा,दिनेश भगत,हरप्रीत चोपड़ा,दीपक धवन,चीकू मेहरा,राकेश कुमार टोनी,विनय अरोड़ा,लाली घुमन,हैपी बाजवा,लाल सिंह रन्धावा,सजंय मल्होत्रा,सौरव बरार, बलदेव राज,तरसेम वर्मा, बली भगत,विशाल,विनोद कुमार,राकेश कुमार,ईश तांगड़ी,वेद प्रकाश,बबलू,चीकू मेहरा,गुरजंट सिंह,सुरिंदर सिंह,लखविंदर सिंह,रमेश,सुनील,रणजीत,अमनदीप,सन्दीप,बाबू,अमनदीप,शुभम,हरदीप गिल, सुनील,सुनील वर्मा,शेरी घुमन,दीपक कुमार,सरबजीत भगत,बॉबी,अम्न भगत,अभिषेख,गोरा,मिनका सन्धु,सोनू भगत,परषोतम लाल ,वजय कुमार,प्रदीप कुमार,राजन भगत,सनी भगत,तेजपाल हनी,परमजीत पमा, हरीश कुमार,निर्दोष कुमार,शाम लाल,प्रिंस,लव आदि भी मैजूद थे।