जगन्नाथ मंदिर में एक बार फिर हरी-हरी बोल की गूंज सुनाई देने लगी है. मंदिर समिति के आदेश के बाद पुरी के स्थानीय लोगों को मंदिर में दर्शन की इजाजत मिल गई है. इससे पहले सिर्फ पूजारियों को ही मंदिर में प्रवेश और पूजापाठ की अनुमति थी. आज भगवान जगन्नाथ के मंदिर के कपाट दर्शन के लिए खुले तो भक्तों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया.