नई दिल्ली, वर्क फ्रॉम होम के कारण ज्यादातर यूजर्स को उन प्लान्स की तलाश है, जिनमें कम कीमत में बेस्ट बेनिफिट के साथ सबसे ज्यादा डेटा ऑफर किया जा रहा हो। इसीलिए यहां हम आपको रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) के कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें रोज 4जीबी तक डेटा के साथ फ्री कॉलिंग भी ऑफर की जा रही है। खास बात यह है कि इन प्लान की कीमत 300 रुपये कम है। Vi अपने यूजर्स तो 299 रुपये का शानदार प्लान ऑफर कर रहा है। इस प्लान में हर दिन 2जीबी डेटा मिलता है। हालांकि, आजकल इस प्लान को डबल डेटा ऑफर के तहत उपलब्ध करा रही है। अब इस प्लान को रिचार्ज कराने वाले यूजर्स को रोज 4जीबी डेटा मिल रहा है। यह प्लान अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में रोज 100 फ्री एसएमएस मिल जाते हैं।