जालंधर, (विशाल)-वार्ड नं 42 स्तिथ बस्ती दानिशंमदा वेस्ट एरिया मे शुलभ शौचालय को विधायक सुशील रिंकू की धर्मपत्नी वे पार्षद सुनीता रिंकू ने लोकार्पण किया। बस्ती दानिशंमदा मेन बाजार के दुकानदारों की काफी लंबे समय से शौचालय की मांग थी इस के चलते सारी मार्कीट विधायक सुशील रिंकू जी को मिली ओर शौचालय बनाने की मांग थी। इस के चलते आज विधायक सुशील रिंकू जी के दिशा-निर्देश अनुसार सुनीता रिंकू जी ने शौचालय का उदघाटन किया। इस मौके पर भगत ओमप्रकाश जी,युवा नेता तरसेम थापा जी,जोगिदर बांबी जी, मास्टर रतन लाल जी, मदन लाल जंगराल जी,पवन रतरा जी,पाली जी,कैप्टन लहौरी राम जी,राकेश तंगरा जी,वर्मा जी,सन्नी कपूर व अन्य शामिल हुए।