जालंधर, (विशाल/ रोजाना आजतक)- लंबित पड़ी मांगों को लेकर पेंशनर्स एसोसिएशन के तहत पंजाब स्टेट पावर-ट्रांसमीशन कार्पोरेशन से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों ने मंगलवार को पावरकॉम के बूटा मंडी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के प्रधान केवल सिंह गिल ने केंद्र सरकार की ओर से पारित कृषि सुधार कानूनों की निंदा की। उन्होंने कहा कि इन कानूनों से सिर्फ किसान नहीं बल्कि आढ़ती, मजदूर, दुकानदार व मुलाजिम प्रभावित होंगे। इन कानूनों के लागू होने से कोई भी व्यापारी अपनी मर्जी से कोई वस्तु नहीं बेच सकेगा।उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए छठे पे-कमिशन की रिपोर्ट लागू नहीं की है। बकाया मंहगाई भत्ता की किश्त व एरियर भी जारी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मांगों को नजरअंदाज किया तो संघर्ष तेज किया जाएगा।किसान विरोधी कानून केंद्र सरकार जल्द वापस ले। अगर सरकार ये कानून वापस नहीं लेती है तो किसानों के साथ-साथ पेंशनर्स भी सड़कों पर उतर आएंगे। केंद्र सरकार नए कानूनों के माध्यम से बड़े-बड़े उद्योगपतियों को खुश करना चाहती है। इस अवसर पर महिंदर सिंह, सरवन सिंह सैनी, वरिंदर सिंह सैनी, जोगिंदर सिंह, किशन चंद, अमरजीत सिंह, प्रेमदास उपस्थित थे।