बाथटब में नहाने के दौरान अपना फोन चार्जिंग पर लगाया था और लेटकर उसका इस्तेमाल कर रही थी. इसी दौरान फोन हाथ से छूटकर पानी में गिर गया और बिजली का तेज झटका लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक 24 वर्षीय मॉडल ओलेसा सेमेनोवा रूस के शहर में अपनी एक दोस्त के साथ रह रहीं थीं. मंगलवार को जब उनकी दोस्त घर पहुंची तो उन्हें लगा कि ओलेसा बाहर गयी हुई है. हालांकि जैसे ही वे बाथरूम में घुसी तो उसके होश उड़ गए. दोस्त दारिया ने बताया कि ओलेवा पूरी तरह पीली पड़ गयी थी और वह सांस भी नहीं ले रही थी. मैं बुरी तरह घबरा गयी और पुलिस को फोन किया. मैंने उसे छू कर देखने की कोशिश की तो मुझे भी बिजली का झटका लगा. उसका फोन पानी में पड़ा था और चार्जिंग पर लगा हुआ था.