वित्तीय रूप से बेटियों की भविष्य की प्लानिंग (Financial Planning) करना आसान नहीं है. अधिकतर लोग सोचते हैं कि उन्होंने सबसे बेहतर रूप से अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित किया है, लेकिन जब सही समय आता है तो फंड कम पड़ जाते हैं. ऐसे में महत्वपूर्ण हो जाता है कि प्लानिंग करते सयम निवेश के लिए सही विकल्प चुना जाए. आज बाजार में निवेश के कई तरह के विकल्प मौजूदा हैं. हर किसी को अपनी जरूरत के हिसाब से ही इन्हें चुनना चाहिए. आज हम आपको इन्हीं कुछ विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आप अपनी बेटी का भविष्य बेहतर तरीके से सुरक्षित कर सकें.बेटी की जन्म के बाद से ही अगर हर महीने 5 हजार रुपये भी SIP में निवेश करते हैं तो 12 फीसदी की रिटर्न से आपको 18 साल बाद 37,89,303 रुपये मिलेंगे. अगर सालाना 6 फीसदी की महंगाई का भी ध्यान रखते हैं तो आपके पास 18 साल के बाद 19,36,766 रुपये होंगे.