नई दिल्ली, (R.aajtak.com)-राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Weather In Delhi) और उसके आस पास के क्षेत्र में मंगलवार – बुधवार की दरम्यानी रात खूब बारिश हुई. एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली की सड़के लबालब भर गईं. कई इलाकों में पानी भर गया और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार सुबह भी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के भीतर दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है. दिल्ली में हुई भारी बारिश के चलते सड़क पर विजिबिलिटी कम हो गई और रोड पर जाम लगने लगा.