सिरसा, (पवन शर्मा )-सिरसा के चण्डीगढिया मोहल्ले में रहने वाले 37 वर्षीय युवक की मौत कोरोना की वजह से हो गई। इससे जिले में कोरोना से मरने वालों की तादाद बढ़ कर 115 हो गई है। इस बीच सोमवार को कोरोना पॉजिटिव के तीन और नए केस आने से जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ कर 7981 हो गई है।