कोरोना वायरस के नए और 11 लक्षणों के बारे में जानकारी

नई दिल्ली,(R.ajtak)-कुछ दिनों से इसकी वैक्सीन (Vaccine) के बनने की भी खबरे भी आ रही है. राहत की बात यह है भी है कि पहले से उपलब्ध दवाओं के जरिए बड़ी संख्या में मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौट रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में फेबिफ्लू, डेक्सामेथासोन जैसी दवाएं भी आई हैं, जो कोरोना के इलाज में कारगर साबित हो रही हैं. मगर निरंतर इसके लक्षणों में बदलाव आ रहा हैं. इसके नए-नए लक्षण देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस के नए और 11 लक्षणों के बारे में जानकारी दी हैं. जब कोरोना वायरस फैला था तो शुरूआत में सिर्फ 4 लक्षण पाएं गए थे.
– बहुत तेज बुखार आना
– सूखी खांसी होना
– गले में खराश रहना
– सांस लेने में दिक्कते आना
उसके बाद जैसे- जैसे कोरोना ने अपने पैर पसारे इसके नए-नए लक्षण सामने आने लगे. परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना के नए11 लक्षण और बताए है. पहले के 4 लक्षणों के साथ कोरोना से पीड़ित रोगियों में अब ये लक्षण भी नजर आए.
– शरीर में तेज दर्द होना
– लगातार सिर में दर्द रहना
– बहुत ठंड लगने से कांपना
– जी मचलाना, उल्टी आना
– पेट में गड़बड़ी होना, दस्त लगना
– खांसी के दौरान बलगम में खून निकालना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *