बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही अपने स्टाइल से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। लेकिन क्या आप जानते हैं स्टारकिड्स की इस लिस्ट में एक नाम ऐसा भी है, जो इन दिनों अपनी स्टाइल से हर किसी का दिल जीत रही है। जी हां, यह कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस काजोल और एक्टर अजय देवगन की बेटी न्यासा हैं, जो अपनी ड्रेसिंग को लेकर सुर्खियों में हैं। न्यासा देवगन की अब तक की सर्टोरिअल पिक्स को देखकर यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वह हूबहू अपनी मां काजोल की कॉपी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जहां बॉलीवुड सेलेब्स राखी के दिन हमें स्टाइलिश गोल्स देने में लगे हुए थे वहीं न्यासा और काजोल ने एक जैसे कपड़े पहनकर यह साबित कर दिया कि जैसी मां वैसी बेटी। काजोल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रक्षाबंधन के त्योहार से जुड़ी कुछ पारिवारिक तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ बेटी न्यासा बेटा युग और पति अजय देवगन एक साथ खूबसूरत लिबास में नजर आ रहे हैं।