अब भारत और न्यूज़ीलैंड दोनों के एक-एक मैच बाक़ी हैं. रविवार को दोनों टीमें अपना आख़िरी लीग मैच खेलेंगी. भारत को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेलना है और न्यूज़ीलैंड का सामना इंग्लैंड से होगा.
भारत के पास छह मैच में तीन जीत के साथ छह पॉइंट्स हैं जबकि न्यूज़ीलैंड छह में से एक मैच जीतकर चार पॉइंट्स जुटा पाई है. न्यूजीलैंड के दो मैच- पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ बारिश के कारण बेनतीजा रहे थे.
भारतीय टीम अगर बांग्लादेश से हार जाती है तो छह पॉइंट्स पर रहेगी और न्यूज़ीलैंड की टीम इंग्लैंड से जीत जाती है तो उसके भी छह पॉइंट्स हो जाएंगे. लेकिन भारतीय टीम सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुकी है और न्यूज़ीलैंड का वर्ल्ड कप में सफ़र ख़त्म हो गया है. ऐसा क्यों हुआ?