हमास के सशस्त्र विंग ईज्जेदीन अल-क़साम ब्रिगेड्स ने शनिवार (4 जनवरी) को एक वीडियो जारी किया, जिसमें अक्टूबर 2023 के हमले में गाजा में बंदी बनाई गई इजरायली सैनिक लिरी अलबैग को दिखाया गया है. ये वीडियो तीन मिनट 30 सेकंड का है, जिसमें 19 साल की लिरी अलबैग हिब्रू में इजरायली सरकार से अपनी रिहाई की अपील कर रही हैं.
वीडियो किस तारीख का है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और अभी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है. ‘होस्टेज और मिसिंग फैमिलीज फोरम’ ने अपने एक बयान में बताया कि लिरी के परिवार ने इस वीडियो को पब्लिश करने की अनुमति नहीं दी है. परिवार ने अपील करते हुए कहा “हम प्रधानमंत्री, दुनिया के नेताओं और सभी निर्णय-निर्माताओं से अपील करते हैं: यह फैसला लेने का समय है