चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अभी 1 महीने से ज्यादा का वक्त बचा हुआ है। ऐसे में टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें अपने स्क्वॉड का ऐलान कर रही हैं। ICC चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें से 5 टीमों के स्क्वॉड का ऐलान 12 जनवरी की सुबह तक हो चुका था और अब छठी टीम का स्क्वॉड सामने आ गया है। ये टीम है साउथ अफ्रीका जिसने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टीम का कप्तान टेम्बा बावुमा को बनाया गया है लेकिन तेज गेंदबाज गेराल्ड कोट्जी चोट के कारण टीम में जगह नहीं बना सके।
साउथ अफ्रीका के व्हाइट-बॉल हेड कोच रॉब वाल्टर ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 09 मार्च तक पाकिस्तान और दुबई में होगा। टूर्नामेंट में टेम्बा बावुमा टीम की कमान संभालेंगे। इस टीम में 10 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 2023 वर्ल्ड कप में खेले थे। इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल तक पहुंची थी।