रैपिडो राइडर, सामने से उस लड़की की मदद

सामाजिक जीवन में व्यक्ति का व्यवहार कही न कही उसके परवरिश की एक झलक होती है। रैपिडो राइडर ने रात के अंधेरे में एक लड़की को अकेला देखकर, जो किया है वह कोई जेंटलमैन (सज्जन व्यक्ति) ही कर सकता है। आमतौर पर रैपिडो वाले अपनी राइड खत्म करके तुरंत लोकेशन से चले जाते हैं। लेकिन लगभग देर रात एक लड़की जब गरबा नाइट से लौटती है।

तब उसके पास उसके फ्लैट की चाबियां नहीं होती। ऐसे में रैपिडो राइडर उसे अकेले छोड़कर जाने के बजाय तब तक उसके साथ मौजूद रहता है। ऐसे में रैपिडो राइडर, सामने से उस लड़की की मदद करता है। जिससे वो इतनी इंप्रेस होती है कि वीडियो बनाकर तुरंत उसकी तारीफ शुरू कर देती है। अब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिस पर यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *