उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित आयकर विभाग के दफ्तर में IRS अधिकारी गौरव गर्ग पर हमला हुआ है. जानकारी के अनुसार हमला विभाग के ही एक अधिकारी ने किया है. गौरव गर्ग घायल हैं और उन्हें लखनऊ स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरव गर्ग, IPS रवीना त्यागी के पति हैं.
सूत्रों के मुताबिक गौरव गर्ग से झगड़े के बाद उन्हें पीटा गया और धक्का-मुक्की की गई, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. दावा है कि इनकम टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर ने गौरव गर्ग को दफ्तर के कमरे में बंद कर मारा है. सूत्रों की अनुसार चेहरे पर चोट लगी है, 2014 बैच के अधिकारी योगेंद्र मिश्रा ने गौरव गर्ग को मारा है.