तमिलनाडु के करूर में शनिवार को हुई एक दुखद घटना ने पूरे देश को हिला दिया. यहां तमिलगा वेट्ट्री कझगम (TVK) के प्रमुख और अभिनेता से नेता बने विजय की मेगा रैली में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है. मृतकों में 10 बच्चे और 12 महिलाएं भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि अभिनेता से नेता बने मेगास्टार विजय को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोगों को सांस लेने में मुश्किल होने लगी… कई लोग और कार्यकर्ता बेहोश होकर जमीन पर गिरने लगे.
हादसा उस वक्त हुआ जब टीवीके प्रमुख विजय मंच से संबोधित कर रहे थे. हालात बिगड़ते देख विजय ने भाषण रोक दिया और लोगों से शांति की अपील की. इसके बाद वे भाषण छोड़कर निकल गए… घायलों से मिलने की जहमत तक नहीं उठाई. इसी दौरान दम घुटने से कई लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं, जिनका स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है. 58 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस घटना को ‘चिंताजनक’ करार दिया और कहा कि 60 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि तिरुचिरापल्ली और सलेम से 40 से ज्यादा डॉक्टरों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है. इस बीच, तमिलनाडु के डीजीपी जी वेंकटरमन ने इसे एक ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ घटना बताया और मौत के आंकड़े की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि इस रैली के लिए केवल 10,000 लोगों की अनुमति थी, लेकिन असल संख्या 30,000 से 35,000 तक पहुंच गई