परिवार के 5 लोगों की हत्या करने वाले कातिल का कबूलनामा सामने आया

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अपने ही परिवार के 5 लोगों की हत्या करने वाले कातिल का कबूलनामा सामने आया है. उसने हत्या की असल वजह पुलिस को आखिरकार बता ही दी. अरशद ने कहा- हमें मोहल्ले वाले परेशान कर रहे थे. मुझे डर था कि अगर मुझे कुछ हो गया तो मेरे परिवार का क्या होगा. मैंने ये बात अपने पापा को बताई. फिर हमने पूरी प्लानिंग करके मां और चारों बहनों को मार डाला.अरशद ने कहा- मेरे पापा ने मेरा इस हत्याकांड में साथ दिया. इसके बाद मैं उन्हें रेलवे स्टेशन छोड़ दिया.

फिर खुद मैंने ही होटल वालों को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने जब अरशद से पूछा कि तुमने सभी को कैसे मारा? इस पर अरशद बोला- हम आगरा से पहले अजमेर गए थे. फिर 30 दिसंबर को लखनऊ आए. यहां शरनजीत होटल में कमरा नंबर-109 लिया. मैंने रात को डिनर में सभी को धोखे से शराब पिलाई. जब सभी को नशा हो गया तो उनके मुंह में कपड़ा ठूंसा. फिर कुछ का दुपट्टे से गला दबाकर मार डाला तो कुछ की कलाई काट दी. कातिल ने इससे पहले पुलिस को बताया था- पापा सुसाइड करने के लिए गए हैं. जिसके बाद पुलिस अब अरशद के पिता की तलाश में जुट गई है. अभी तक उनका कुछ भी पता नहीं चल सका है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *