दोनों में यौन शोषण का आरोप… 10 साल से दिल्ली के इंस्टीट्यूट की जिम्मेदारी

दिल्ली के वसंत कुंज में श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट (Sri Sharada Institute of Indian Management) है. इस इंस्टीट्यूट के पूर्व संचालक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर यहां की 17 छात्राओं ने छेड़छाड़ और बदसलूकी का आरोप लगाया है. शिकायत मिलने पर वसंत कुंज (नार्थ) पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, आरोपी दिल्ली से फरार हो गया है. पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन आगरा में मिली है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती ओडिशा का रहने वाला है. उसके खिलाफ पहले भी यौन उत्पीड़न के 2 मामले दर्ज हैं. साल 2009 और 2016 में इसके खिलाफ ये मामले दर्ज हुए थे. एक अधिकारी ने बताया कि स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ पहला मुकदमा डिफेंस कॉलोनी और दूसरा वसंत कुंज नार्थ में दर्ज हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *