धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश के कागड़ा जिले में वकील की हत्या की कोशिश में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना तीन दिन पहले पेश आई थी और अब बुधवार को पुलिस ने एक्शन लिया है. आरोप है कि फॉरच्युनर गाड़ी से कुचलने की कोशिश की गई है.
जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार (21 सितंबर) को वकील शब्बीर कोर्ट जा रहे थे तो इस दौरान उन्हें कार से कुचलने की कोशिश की गई. वह स्कूटी पर सवार होकर कोर्ट जा रहे थे. बाद में उन्होंने दिलीप कुमार के खिलाफ पुलिस थाना पालमपुर में शिकायत दर्ज करवाई.
शिकायत में वकील शब्बीर कटोच ने बनूरी के रहने वाले दलीप कुमार पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया. शिकायत में शब्बीर कटोच ने बताया कि वह आरोपी दलीप कुमार के खिलाफ चल रहे चार मामलों में पैरवी कर रहे हैं. चेक बाउंस केस में दलीप को दोषी करार दिया गया और इस रंजिश में उन्हें मारने की कोशिश की गई है.आरोप है कि आरोपी दलीप और भाई भी मौके पर पहुंचा था और वकील के पिता से मारपीट की है.