उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के लखना कस्बे में साढ़े चार साल पहले हुए 12 साल के सोम कुमार के अपहरण के मामले में अब एक बड़ा और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है. अपहृत बच्चे की मां ने सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर देखकर दावा किया है कि वह तस्वीर उनके बेटे की ही है. इस दावे के बाद एक बार फिर से यह पुराना अपहरण कांड चर्चा में आ गया है.
लखना कस्बे के कहारान मोहल्ला के रहने वाले गिरजेश बाबू, जो बिजली विभाग में कैशियर के पद पर तैनात हैं, उनके 12 साल के बेटे सोम कुमार का 30 जून 2021 को घर के बाहर खेलते समय रहस्यमय ढंग से अपहरण हो गया था. परिजनों ने इधर-उधर काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. कुछ दिन बाद ही गिरजेश बाबू के घर के दरवाजे पर एक फिरौती मांगने वाला लैटर मिला था. लैटर में सोम की रिहाई के बदले रकम मांगी गई थी.
पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज किया और छानबीन शुरू की. कई जगह दबिश दी गई, लेकिन बच्चे का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका. मामले की गंभीरता को देखते हुए उस समय के क्षेत्रीय सपा विधायक राघवेंद्र गौतम ने इसे विधानसभा में भी उठाया, लेकिन पुलिस जांच और सरकारी प्रयासों के बावजूद बच्चे की गुमशुदगी रहस्य बनी रही. परिजन आज तक इस बात से अनजान हैं कि सोम को धरती ने निगल लिया या आसमान ने.