इस्तेमाल किए गए कंडोम्स का ढेर। नाले के अंदर और बाहर कंडोम ही कंडोम। साथ में दावा यह कि दिल्ली की एक गर्ल्स हॉस्टल में इतने कंडोम यूज किए गए कि सीवर जाम हो गया। पिछले दो-तीन दिनों से यह खबर जंगल में आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रही है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और वॉट्सऐप सभी जगह लोग अचरज के साथ इस वायरल पोस्ट को साझा कर रहे हैं। लोग तमाम तरह की टिप्पणियां भी कर रहे हैं। इस बीच हमने यह पता लगाने की कोशिश की है कि आखिर इस दावे का सच क्या है।
19 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर नाले और सीवर लाइन को साफ करने के लिए खोला गया है। बाहर यूज्ड कंडोम के बड़े-बेड़े ढेर लगे हुए हैं। नाले में भी कंडोम तैरते हुए दिख रहे हैं। वहां टहलते एक शख्स का पैर दिखता है। शेयर किए जा रहे वीडियो में किसी ने कोई गाना सेट कर दिया है तो किसी ने म्यूजिक।