बिहार के भागलपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां उत्तर प्रदेश के एक युवक को भागलपुर की शादीशुदा महिला से प्रेम करना महंगा पड़ गया. महंगा इस कदर पड़ा कि उस लड़के की नग्न कर पिटाई कर दी गई. वहीं अब पिटाई का वीडियो भी सामने आ गया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लड़के को नग्न कर बेरहमी से पीटा जा रहा है.
बताया जा रहा है कि प्रेमिका ने इंस्टाग्राम पर चैट कर पहले उसे भागलपुर बुलाया. जहां प्रेमिका के शौहर और उनके घरवालों ने उसका अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद उसके पिता को फोन कर 5 लाख की फिरौती मांगी गई. जिसके बाद लड़के के घरवालों ने पुलिस को जानकारी दी, फिर भागलपुर पुलिस ने अपने बेहतर तकनीकी टीम और गठित एसआईटी के माध्यम से कार्रवाई करते हुए 3 घण्टे में ही लड़के को बरामद कर लिया और पुलिस द्वारा अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं प्रेमिका को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.