जालंधर, (रोजाना आजतक)-शहर में लगातार जिओ फाइबर बुक किया जा रहे हैं यह इंटरनेट सेवा लोगों को इंटरनेट सेवा प्रदान करने के साथ कई टीवी चैनल मुफ्त दे रही है इस प्रकार की ऑफर जियो अपने ग्राहक को लुभाने के ऑफर दे रही है वहीं कुछ जिओ फाइबर ग्राहकों की माने तो अभी इतना कारगर साबित नहीं है बेशक जिओ 5G काफी अच्छा नेटवर्क लोगों को मोबाइल चलाने में अच्छी साबित हो रही है पर अगर जिओ फाइबर की बात करें तो जिन घरों में जिओ फाइबर लगाए जाते हैं उनको जियो किसी भी प्रकार की जानकारी देने में सक्षम नहीं है यदि किसी प्रकार से जिओ फाइबर इंटरनेट की सुविधा बंद हो जाती है तो कस्टमर केयर में लगातार फोन लगाने से भी कोई फायदा नहीं इसका कारण यह है कि अगर कस्टमर केयर में नंबर लगाया जाता है तो पहले तो किसी प्रकार का बहाना लगने लग जाता है कि हमारे ओर से कंप्लेंट किसी कारण वाश सर्वर से डिलीट हो जाते हैं और बहुत सारी खामियां जिओ फाइबर में पाई जा रही है अब देखना यह है कि इन को दूर करने के लिए जिओ कंपनी क्या कार्य कर पाएगी जिससे कस्टमर 5G मोबाइल इंटरनेट की सुविधा जैसे ही लोगों को घरों में जिओ फाइबर का सुविधा प्रदान कर पाएग।