शहर वासियों के लिए अहिम जानकारी

जालंधर, (संजय शर्मा)-बरसात के मौसम होने के कारन जमा पानी से मछरों की भरमार गंदे पानी से हो रही है। यदि बात करे शहर के अबादी बारे एरिया की जहा यह बिमारी दस्तक दे सकता है। मीडिया रिर्पोट मुताबक इस इलाके में डेंगू फैलने डर बताया जा रहा है। वही प्रशासन की ओर से एक नबर भी जारी किया गया है। यदि कोई मछर मारने वाले दवा लेना चाहिए तो वह 97806-02338 इस नंबर पर संपर्क कर ले सकते हैं। वहीं जब हमने 97806-02338 नंबर पर संपर्क किया तो किसी ने फोन उठाया ही नहीं। प्रशासन को नंबर जारी करने से पहले इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। यदि कोई संपर्क तो इस प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
बस्ती दानिशमंदां समेत वैस्ट विधानसभा क्षेत्र में आती तमाम बस्तियों को डेंगू का हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। वैस्ट विधानसभा में आती बस्ती दानिशमंदां , बस्ती गुजां, बस्ती नौ , बस्ती शेख और मंगू बस्ती में तत्काल पहले चरण में फ़ॉगिंग करवाने के निर्देश सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से निगम प्रशासन को भेजे गए हैं और कई स्थानों पर तो फॉगिंग का काम शुरू भी करवा दिया गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में डेंगू के यह हॉटस्पॉट काफी संवेदनशील होंगे और अगर शहर में बीमारी फैलती है तो इन स्थानों से उसकी शुरुआत हो सकती है।
– गांधी कैंप
– शहीद भगत सिंह नगर
– राम नगर
– भार्गव कैंप
– लक्ष्मीपुरा
– जगतपुरा
– शहीद बाबू लाभ सिंह नगर
– कबीर नगर
– रतन नगर
– बलदेव नगर
– न्यू बलदेव नगर
– मॉडल हाऊस
– गांव नागरा
– मकसूदां बायपास
– जल्लोवाल आबादी
– चीमा नगर
– फौजी वाली गली
– साबोवाल
– गोल्डन एवेन्यू
– चिंतपूर्णी मोहल्ला
– गुरु नानक पुरा
– भुल्लर कालोनी (दकोहा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *