VASAL MALLके मालिक व PETTAL बैंकवट हाल के पार्टनर द्वारा करोड़ों रुपए का फ़्राड।

जालंधर, वासल माल के मालिक जो पैटल होटल को भी पार्टनरशिप पर चलाते है महेश वासल उनके पिता राम प्रकाश वासल के द्वारा करोड़ों रुपए का फ़्राड कर दिया है। कभी मामूली ईंट के भट्ठे पर सारा दिन बैठकर मेहनत मज़दूरी करने वाले,दूसरा में बेनामी प्राप्टी बनाने के बाद जालंधर में करोड़ों रुपए के कई माल बनाने वाले राम प्रकाश वासल के खिलाफ ईडी को भी शिकायत होने वाली है। जालंधर में एक कारों के शोरूम के बिल्डिंग मालिक वासल बिल्डिंग के मालिक राम प्रकाश वासल की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ेगी। वहीं इकलौता बेटा करोड़ों की बेनामी प्राप्टी का वारिस भी ठगी करने में पीछे नहीं है। इससे पहले जालंधर के BSF चौक के नज़दीक भी एक होटल को धोखे से बेचने के मामले में बढ़े होटल मालिकों के नाम सामने आए है। फ़्राड की ये कहानी अभी शहर में चर्चा का विषय बन गई है। करोड़ों रुपए की कोलोनी को दो दो बार बेचने के मामले में  महेश वासल व उनके पिता राम प्रकाश वासल पर मामला दर्ज करने के बाद उनकी गिरफ़्तारी अभी बाक़ी है। वहीं दो दो रजिस्ट्री से कलोनी के प्लाट आगे बेचने के मामले में भी अब ठगी का शिकार हो चुके लोग भी आवाज़ उठाने लगे है। इकलौते बेटे महेश वासल राम प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद प्लांट ख़रीदने वाले भी इस फ़्राड के शिकार हुए है। जिनकी शिकायतों का दौर भी शुरू हो गया है। जो इनकी मुश्किलें आने वाले समय में ओर बढ़ेगी। वहीं शहर में बढ़े बढ़े नामों के पीछे ठगों का चेहरा बेनक़ाब होने से आने वाले समय में लोग ऐसे होटलों व उनके मालिकों के साथ व्यापार करना ओर विश्वास करना भी बंद कर देंगे।VASAL MALLके मालिक व PETTAL बैंकवट हाल के पार्टनर द्वारा करोड़ों रुपए का फ़्राड। जालंधर रोज़ाना भास्कर(आर,भी)शहर में बढ़े होटल वाले इन दिनों लोगों से फ़्राड करने में सबसे आगे है। शहर के सबसे मशहूर होटल में युवा पार्टनर के साथ करोड़ों का हेर फेर करने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि जालंधर के वासल माल के मालिक जो पैटल होटल को भी पार्टनरशिप पर चलाते है महेश वासल उनके पिता राम प्रकाश वासल के द्वारा करोड़ों रुपए का फ़्राड कर दिया है। कभी मामूली ईंट के भट्ठे पर सारा दिन बैठकर मेहनत मज़दूरी करने वाले,दूसरा में बेनामी प्राप्टी बनाने के बाद जालंधर में करोड़ों रुपए के कई माल बनाने वाले राम प्रकाश वासल के खिलाफ ईडी को भी शिकायत होने वाली है। जालंधर में एक कारों के शोरूम के बिल्डिंग मालिक वासल बिल्डिंग के मालिक राम प्रकाश वासल की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ेगी। वहीं इकलौता बेटा करोड़ों की बेनामी प्राप्टी का वारिस भी ठगी करने में पीछे नहीं है। इससे पहले जालंधर के BSF चौक के नज़दीक भी एक होटल को धोखे से बेचने के मामले में बढ़े होटल मालिकों के नाम सामने आए है। फ़्राड की ये कहानी अभी शहर में चर्चा का विषय बन गई है। करोड़ों रुपए की कोलोनी को दो दो बार बेचने के मामले में  महेश वासल व उनके पिता राम प्रकाश वासल पर मामला दर्ज करने के बाद उनकी गिरफ़्तारी अभी बाक़ी है। वहीं दो दो रजिस्ट्री से कलोनी के प्लाट आगे बेचने के मामले में भी अब ठगी का शिकार हो चुके लोग भी आवाज़ उठाने लगे है। इकलौते बेटे महेश वासल राम प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद प्लांट ख़रीदने वाले भी इस फ़्राड के शिकार हुए है। जिनकी शिकायतों का दौर भी शुरू हो गया है। जो इनकी मुश्किलें आने वाले समय में ओर बढ़ेगी। वहीं शहर में बढ़े बढ़े नामों के पीछे ठगों का चेहरा बेनक़ाब होने से आने वाले समय में लोग ऐसे होटलों व उनके मालिकों के साथ व्यापार करना ओर विश्वास करना भी बंद कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *