आम आदमी पार्टी के यूथ ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की अर्थी चौधरी संतोख सिंह के घर के बाहर फूका

जालंधर, (संजय शर्मा)-यूथ विंग पंजाब के उप प्रधान गुरिंदर सिंह शेरगिल,ज्वाइंट सेक्रेटरी अमृतपाल सिंह और जिला यूथ प्रधान रमणीक रंधावा के अनथक प्रयासों से आज अनेकों कि तादाद में यूथ ने हज़ारी दी, गुरिंदर सिंह शेरगिल ने इस मौके पर कैप्टन अमरिंदर को घेरते हुए कहा की पने चहेतों को दी नौकरियों का फैसला वापिस न लिया तो आम आदमी पार्टी का यूथ पूरे पंजाब में प्रदर्शन और भुख हड़ताल करेगा।शेरगिल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के ये फैसले निंदनीय है, अब पंजाब का यूथ जाग गया है। इस मौके पर महिला विंग प्रधान राजविंदर कौर, जिला प्रधान ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी,हरमिंदर सिंह संधू ने कहा आज आम आदमी पार्टी के यूथ के साथ आम नौजवान ने खड़े हो के दिखा दिया है की आम आदमी पार्टी के साथ लोग बड़ी गिनती में जुड़ रहे हैं। राजविंदर कौर ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आपने चहेतों को नौकरी दे कर दिखा दिया है की कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने घर घर नौकरी के वादे सिर्फ कांग्रेस के अपने चहेते एम एल ए के लिए किए थे। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को चाहिए था की शहीद हुए फ़ौजियों और करोना महामारी के चलते सेवा करते हुए और शहीद हुए लोगों के परवारों को नौकरियां पहल के आधार पर देनी चाहिए थी, पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के शहिद हुए लोगों के परिवारों को नौकरियां न देके दिखा दिया है कि पंजाब के लोगों के साथ धोका किया है। इस मौके पर देहाती प्रधान प्रिंसिपल प्रेम कुमार, जिला उप प्रधान हरचरण सिंह संधू, डाक्टर शिव दयाल माली उप प्रधान एस विंग, दर्शन लाल भगत उप प्रधान एस सी विंग,सुभाष शर्मा जिला सकतर, किसान विंग रत्न सिंह ककड़कला,डाक्टर संजीव शर्मा सह प्रधान डाक्टर विंग,डाक्टर बब्बर ज्वाइंट स्कतर,जिला प्रधान जसवीर सिंह जलालपुरी, रिटायर्ड डी सी पी बलकार सिंह,जसवीर सिंह,केवल सैनी, परमिंदर, राजकुमार,प्रभजोत, कुलदीप, परितोष, सुखराज,जिला प्रधान युथ एडवोकेट कर्मबीर घुमान हल्का इंचार्ज दसूहा, हरमिंदर संधू,मोहन लाल होशियारपुर,जसवीर राजा टांडा, सीमा महिला विंग प्रधान जालंधर,मनिंदर पाबला, गुरप्रीत कौर, कौशल शर्मा,हिम्मत सभरवाल,रमन वार्ड नंबर 43, सुभाष प्रभाकर, सुखसंधु, जसवंत सिंह,संजीव सोशल मीडिया, अजय भगत, गुरदीप सिंह ,बलवंत भाटिया,जसकरन,बलबीर सिंह,राजन, चरणजीत चन्नी, डाक्टर अमित आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *