मारवाड़ी लुक संग पहना हिजाब, यूजर्स बोले- शादी से ज्यादा अच्छी आज लग रहीं

यूट्यूबर सबा इब्राहिम की करीब 1 महीने पहले शादी हुई थी. वेडिंग डे के दिन सबा इब्राहिम खूबसूरत लगी थीं. अब शादी के 1 महीने बाद सबा इब्राहिम ने फिर से ब्राइडल लुक क्रिएट किया है. सबा ने नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें अपने एक नहीं, बल्कि तीन ब्राइडल लुक को वे फ्लॉन्ट कर रही हैं. सबा का ये ब्राइडल लुक फोटोशूट के लिए था. सबा इब्राहिम का ये लुक काफी पसंद किया जा रहा है. कई यूजर्स का मानना है कि सबा अपनी शादी के दिन से ज्यादा अच्छी इस ब्राइडल लुक में दिख रही हैं. सबा वीडियो में फोटोशूट के लिए स्टोर जाती हैं. वे स्टोर पर पहुंचकर डिजानर्स के साथ अलग-अलग तरह के वेडिंग आउटफिट्स देखती हैं. सबा अपनी मेकअप आर्टिस्ट से मिलाती हैं. सबा की इंस्टैंट वाली मेहंदी लगती है. सबा ने तीन आउटफिट्स ट्राई किए. सबा ने मारवाड़ी लुक को हिजाब के साथ कैरी किया. इसमें वे स्टनिंग लगीं. मांग टीका, रानी हार, ईयरिंग्स के साथ लाल लहंगे में सबा ब्यूटीफुल लगीं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *